Site icon News Sagment

IND Vs ENG England’ Pakistani Player Shoaib Bashir Did Not Reached India For Test Series Due To Visa Issue

IND Vs ENG England’ Pakistani Player Shoaib Bashir Did Not Reached India For Test Series Due To Visa Issue

Shoaib BashirVisa Issue: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए रविवार (22 जनवरी) को भारत पहुंच गई है. लेकिन इंग्लैंड ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के बगैर ही इंडिया पहुंची, जो टेस्ट सीरीज़ के लिए स्क्वॉड का हिस्सा हैं. दरअसल, बशीर को अब तक भारत का वीजा नहीं मिल सका है.

बशीर काउंटी क्रिकेट क्लब सोमरसेट के लिए खेलते हैं और वो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. बशीर का जन्म तो इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं. फिलहाल वीजा न मिल पाने के कारण बशीर यूएई में हैं.  

इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने बशीर को लेकर कहा, “उम्मीद है कि बशीर कल हमें ज्वाइन कर लेंगे. उन्हें वीजा से जुड़ी कुछ दिक्कतें हैं. हमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार से मिली मदद पर पूरा भोरसा है कि यह बहुत जल्दी सुलझ जाएगा.”

बता दें कि इंग्लैंड टीम ने हैदराबाद पहुंचने से पहले अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप किया था. वहीं मैक्कुलम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बशीर 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए मौजूद होंगे. 

इंग्लैंड कोच ने कहा, “चीज़ें वक़्त लेती हैं. सब वो कर रहे हैं जो कर सकते हैं. ये एक प्रोसेस है जिससे हमें गुज़रना होता है और हमें भरोसा है कि हम करीब हैं. हमें उसके लिए कुछ सपोर्ट भी मिला है, इसलिए वह अपने दम पर नहीं है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज खबर आएगी कि वीजा अप्रूव हो गया है”

हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टेस्ट, मार्च तक चलेगी सीरीज़ 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. वही सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से शुरू होगा, जिसका आखिरी यानी पांचवां दिन 11 मार्च होगा. 

IND

Exit mobile version