Ind Vs Eng 5th Test 2024 Playing 11 Prediction India Vs England Captain Vice Captain And Players List – Amar Ujala Hindi News Live

ind vs eng 5th test 2024 playing 11 prediction india vs england captain vice captain and players list

भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर धर्मशाला टेस्ट पर है। इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन्हें रजत पाटीदार की जगह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था।

इंग्लैंड के लिए मुसीबत बना टॉप ऑर्डर

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए चार मैचों में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने दमदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायवाल अब तक इस सीरीज में सर्वाधिक 655 रन बना चुके हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी 297 रन बना चुके हैं। राजकोट टेस्ट के दौरान हिटमैन ने शानदार शतक जड़ा था। इस मामले में शुभमन गिल और सरफराज खान भी पीछे नहीं हैं। दोनों ने पिछली पारियों में अपने प्रदर्शन से भारत को मुसीबत से निकालने में अहम भूमिका निभाई है।

पाटीदार को नहीं मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने जा रहा यह मैच बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए खास हो सकता है। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पाटीदार की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल, रजत ने विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान डेब्यू किया था। पहली पारी में वह 32 और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद उन्हें राजकोट में फिर से मौका दिया गया, लेकिन वह एक बार फिर फेल हो गए। वह पहली पारी में पांच रन ही बना पाए थे। दूसरी पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में छह पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले रजत को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

पडिक्कल करेंगे डेब्यू?

बात करें  कर्नाटक के बल्लेबाज की तो वह इस वक्त फॉर्म में हैं। 31 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। पडिक्कल ने अपनी पिछली 11 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने तीन शतक कर्नाटक के लिए और दो भारत-ए के लिए लगाए हैं। उनके शानदार फॉर्म को देखकर रोहित शर्मा रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं। इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में उन्होंने 90 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को पहली पारी में इंग्लैंड के 353 रन के स्कोर का पीछा करने में मदद की थी।

पांचवें टेस्ट में कटेगा सिराज का पत्ता!

इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजी आक्रमण में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह की जह आकाश दीप को मौका दिया। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने तीन विकेट हासिल कर प्रभावित किया। वहीं, मोहम्मद सिराज को सिर्फ दो विकेट मिले। दूसरी पारी में उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। इस सीरीज में सिराज ने तीन मैच खेले। राजकोट टेस्ट में उन्हें चार और रांची में दो विकेट मिले। ऐसे में तेज गेंदबाज को धर्मशाला टेस्ट में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में भारत दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। 

अश्विन खेलेंगे 100वां टेस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। ऐसा करने वाले वह 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। दोनों ने इस सीरीज में क्रमश: 12 और 17 विकेट लिए हैं। वहीं, अश्विन ने चार मैचों की आठ पारियों में 18 विकेट चटकाए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *