जेम्स एंडरसन
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए। वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (708 विकेट) हैं। टेस्ट में मौजूदा शीर्ष पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में एंडरसन इकलौते एक्टिव गेंदबाज हैं। एंडरसन ने शनिवार को कुलदीप यादव को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच कराया और 700 विकेट पूरे किए।