IND Vs ENG 3rd Test Indian Team Predicted Playing XI And Live Streamning Sarfaraz Khan And Dhruv Jurel May Debut

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी, गुरुवार (कल) से खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीत सीरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल करना चाहेगी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेइंग इलेवन की दरकार होगी, लेकिन भारतीय स्क्वॉड में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा दो खिलाड़ियों के डेब्यू के साथ प्लेइंग इलेवन सेट कर सकते हैं. इसके अलावा हम आपको बताएं कि कैसे आप मुकाबला फ्री में देख सकेंगे. 

दो खिलाड़ियों का डेब्यू तय 

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया सरफराज़ खान को टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकती है. इसके अलावा शुरुआती दोनों टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बैटर केएस भरत को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. भरत की जगह युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. भरत ने दोनों ही टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पहले मुकाबले की दोनों पारियों में भरत ने क्रमश: 41 और 28 और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 17 और 6 रन बनाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस पर भरोसा जताते हैं. 

तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.  

फ्री में कहां देखें लाइव?

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. 

मुकाबले को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी, जिसे आप फ्री में देख पाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: जिस ‘बैजबॉल’ का मैदान पर हुंकार भरती है इंग्लैंड, सालों पहले भारत ने की थी शुरुआत; खुल गई पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *