IND vs ENG 3rd Test Day 1 Live | लंच ब्रेक तक भारत ने खोए 3 विकेट पर, कप्तान ने लगाई हाफ सेंचुरी, देखें LIVE स्कोर


















Loading

राजकोट: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी, गुरूवार) राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा। यहां  सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले विशाखापत्तन (Visakhapatnam) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर शानदार वापसी की थी वहीं पहला टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। 

दोनों टीमों का स्कोर फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में मेजबान भारत ने मेहमान इंग्लैंड 106 रन से हराया था। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ने वाली है। दोनों ही टीमें स्कोर की बढ़त हासिल करने के लिए मैदान पर ऐड़ी चोटी का जोर लगाएगी। 

डेब्यू कर सकते हैं ये खिलाड़ी 

इस मुकाबले में भारत प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है। आज के मैच में चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) या सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम की चर्चा तेज है। 

इस बार टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम में प्रमुख खिलाड़ियों की गैर हाजरी के बीच विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दोनों ही क्रिकेटरों के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीद मंगलवार को और भी मजबूत हो गई जब दोनों ने अभ्यास सत्र में न सिर्फ क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग में हाथ आजमाए बल्कि लंबे समय तक नेट पर बल्लेबाजी भी की वहीं रविंद्र जडेजा को भी  मंगलवार को काफी देर बल्लेबाजी करते देखा गया अनुमान है की तीसरे टेस्ट में वे मैदान पर उतर सकते हैं। 

Sarfaraz Khan and Devdutt Padikkal
देवदत्त पडिक्कल- सरफराज खान (डिजाइन फोटो)

तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल , केएस भरत , आर अश्विन, रविंद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जो रूट, ऑली पोप, जैक क्राउली, रेहान अहमद, बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, गस एटकिंसन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ऑली रोबिंसन, शोएब बशीर, टॉम हार्टले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *