IND vs ENG: 3 मैच 12 विकेट… सरफराज, जुरेल और पाटीदार के बाद ये खिलाड़ी रांची टेस्ट में कर सकता है डेब्यू

हाइलाइट्स

आकाशदीप बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं
मौजूदा घरेलू सीजन में आकाशदीप का शानदार प्रदर्शन रहा है
आकाशदीप को रांची में बुमराह की जगह उतारा जा सकता है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से रांची में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भिड़ेगी. 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया रांची में सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस टेस्ट मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं टीम इंडिया को नहीं मिल पाएंगी. बुमराह को वर्कलोड के तहत आराम दिया गया है. रांची टेस्ट मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाशदीप डेब्यू कर सकते हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज पेस अटैक की अगुआई करेंगे जबकि दूसरे छोर से आकाशदीप उनकी मदद कर सकते हैं.

27 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akashdeep) को गुरुवार को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) चौथे टेस्ट मैच से एक दिन पहले वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में पसीना बहाते हुए देखा गया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बंगाल के साथी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के साथ बुधवार को नेट पर कड़ा गेंदबाजी अभ्यास किया और टेस्ट की पूर्व संध्या पर उन्होंने लंबे बल्लेबाजी सत्र में हिस्सा लिया. गुरुवार को केवल पांच अन्य भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, आर अश्विन, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडीक्कल नेट में अभ्यास करने पहुंचे. अश्विन तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ पिच का मुआयना करने में व्यस्त थे. गिल ने स्थानीय गेंदबाजों से ‘थ्रोडाउन’ का सामना किया.

IND vs ENG Pitch Report: बल्लेबाज करेंगे चौकों-छक्कों की बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, रांची में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें

IPL 2024: जारी हुआ आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल, कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले? जानिए पूरी डिटेल

आकाशदीप ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 12 विकेट लिए
भारत को विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को पदार्पण कराना पड़ा. अब रांची टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है तो आकाश दीप टेस्ट पदार्पण के लिए अगले खिलाड़ी हो सकते हैं. घरेलू टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने आकाश दीप के बारे में कहा, ‘भारतीय टीम में जो भी खिलाड़ी शामिल होगा, वह विशेष क्रिकेटर ही होगा.’आकाश दीप को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तीन मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

बैटिंग कोच ने आकाशदीप के बारे में कही ये बात
बकौल विक्रम राठौड़, ‘वह अच्छा गेंदबाज दिखता है जिसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसकी रफ्तार अच्छी है, वह अच्छी लाइन में गेंदबाजी करता है.’ रांची में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है और यह अन्य तीन स्थलों से ज्यादा ठंडा होगा जिससे तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है. ऐसे में आकाश दीप की रफ्तार फायदेमंद हो सकती है और अगर उन्हें शुक्रवार को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो वह भारतीय टेस्ट ‘कैप’ पहनने वाले 313वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

आकाशदीप फर्स्ट क्लास मैचों में विकेटों का शतक जड़ चुके हैं
वहीं मुकेश कुमार भी चौथे टेस्ट के लिए दौड़ में हैं, वह विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं चटका सके थे, उन्होंने सात ओवर डाले थे और 44 रन दिए थे. दूसरी पारी में उन्हें इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज शोएब बशीर का विकेट मिला था. मुकेश कुमार के लचर प्रदर्शन को देखते हुए आकाश दीप को रांची टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. आकाशदीप ने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट लिए हैं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *