IND vs ENG 2nd Test | इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 पर भड़के रवि शास्त्री, रोहित-राहुल के चयन को बताया फ्लॉप

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) खेला जा रहा है। इस मैच टीम इंडिया (Team India) के कई अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। जिसकी वजह से कई लोगों का मानना है कि टीम इंडिया का यह मैच जीतना काफी मुश्किल है। ऐसे में अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) पर सवाल खड़े किए हैं। 

दरअसल, टीम इंडिया के केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। जबकि सिराज को आराम दिया गया है। ऐसे में अब रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को बाहर रखने के फैसले पर नाराजगी जताई है। रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया ने सुंदर की बजाए टीम में मुकेश कुमार को लेकर बड़ी गलती की है। 

रवि शास्त्री ने मुकेश को टीम में लेना गलती बताई है। जिसके लिए उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को जिम्मेदार ठहराया है। स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भी टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें

शास्त्री का मानना है कि दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार की बजाए वॉशिंगटन सुंदर ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होते। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, ”मेरी एक ही चिंता है और वह ये है कि मुकेश कुमार को वॉशिंगटन सुंदर पर तहरीज दी गई। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत लगता है।”

जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। मोहम्मद सिराज के स्थान पर मुकेश कुमार को जगह मिली है। जबकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जगह रजत पाटिदार और कुलदीप यादव को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने सरफराज की बजाए रजत पाटिदार को डेब्यू करवाने के फैसले को सही बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *