हैदराबाद1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हैदराबाद में टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन पर नाबाद लौटे।
भारतीय टीम ने शुक्रवार को 119/1 के स्कोर से पारी की शुरुआत की। उसकी ओर से यशस्वी जायसवाल ने 80, केएस भरत ने 41 और केएल राहुल ने 86 रन बनाए। इंग्लैंड से टॉम हार्टले ने 2 विकेट लिए। रेहान अहमद, जैक लीच और जो रूट को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट हो गई।

स्टंप से पहले अक्षर की लगातार तीन बाउंड्री
दिन का खेल समाप्त होने से पहले अक्षर पटेल ने टॉम हार्टले की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री जमाई। उन्होंने 110वें ओवर की चौथी बॉल पर चौका, पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका जमाया।
जडेजा का अर्धशतक, अय्यर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप
दिन के आखिरी सेशन में जडेजा ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केएस भरत के साथ 141 बॉल पर 68 रन की साझेदारी की। जो रूट ने भरत को LBW करके तोड़ा। कुछ ही देर में रविचंद्रन अश्विन एक रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए।
केएल राहुल का 14वां अर्धशतक, अय्यर के साथ 64 रन जोड़े
गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल (86 रन) ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। यहां रेहान अहमद ने श्रेयस अय्यर (35 रन) को टॉम हार्टले के हाथों कैच कराया। राहुल भी हार्टले का शिकार बने। उन्होंने भारत में एक हजार टेस्ट रन बना लिए हैं। उन्होंने रेहान अहमद के खिलाफ सिक्स लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया।

जायसवाल चौका जमाकर आउट, केएल राहुल ने संभाला
भारत ने दिन की शुरुआत यशस्वी जायसवाल (80 रन) के चौके से की, जायसवाल ने लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री लगाई, लेकिन वे इसी ओवर में जो रूट को उन्हीं की बॉल पर कैच थमा बैठे।
यहां खेलने उतरे केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 36 रन ही जोड़े थे कि शुभमन 23 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हो गए। 159 पर 3 विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

सेशन के अनुसार दूसरे दिन का खेल…
पहला: भारत ने बनाए 103 रन
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत ही भारत ने चौका लगाकर की, यशस्वी जायसवाल ने लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री लगाई। लेकिन वह पहले ही ओवर में जो रूट के खिलाफ आउट भी हो गए। उन्होंने 80 रन बनाए। यशस्वी के बाद शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ 36 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन भी 23 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हुए।
159 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारत को संभाला। दोनों ने सेशन खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 63 रन की साझेदारी भी कर ली। राहुल 55 और श्रेयस 34 रन बनाकर लंच तक नॉटआउट रहे। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन रहा। इस सेशन में भारत ने कुल 103 रन बनाए।

दूसरा : दूसरे सेशन में भारत ने 2 ही विकेट गंवाए
लंच सेशन के बाद भारत ने 222/3 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। श्रेयस अय्यर 35 ही रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। उनके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ 64 रन की पार्टनरशिप कर टीम को बढ़त दिलाई और टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट टॉम हार्टले ने लिए।
5 विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा ने केएस भरत के साथ भारत को 300 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। इस सेशन में टीम ने 87 रन बनाकर महज 2 विकेट गंवाए। टीम की बढ़त भी 63 रन की हो गई।

तीसरा : भारत के नाम रहा आखिरी सेशन
दिन का आखिरी सेशन भारत के नाम रहा। इसमें भारत ने दो विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए। इसमें जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। उसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला, हालांकि रविचंद्रन अश्विन अपने बैट का जौहर दिखाने में नाकाम रहे।
टॉम हार्टले के डबल विकेट
इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने दो विकेट लिए। जैक लीच, रेहान अहमद और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
भारत के नाम रहा हैदराबाद टेस्ट का पहला दिन

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने मिलकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को रोके रखा।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। हैदराबाद में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन पर नाबाद लौटे। कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 127 रन पीछे है। पूरी खबर