IND vs ENG: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर: रिपोर्ट

हाइलाइट्स

विराट कोहली ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं
कोहली आखिरी के तीनों टेस्ट से भी हुए बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. कोहली ने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयन समिति को दे दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. विराट ने निजी कारणों का हवाला देकर सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से बाहर रहने का फैसला किया था.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) ने  भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)  टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को अपनी उपलब्धता के बारे में बीसीसीआई (BCCI)  सूचित कर दिया. इस दिन भारतीय सेलेक्टर्स ने एक ऑनलाइन मीटिंग की जिसमें विराट कोहली भी जुड़े और उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया कि वह पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस दौरान सीरीज के बाकी बचे तीनों टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ताओं ने टीम पर भी चर्चा की.

ILT20: 1 गेंद पर 6 रन… सांस रोक देने वाले टी20 मैच में बल्लेबाज ने यूं पलट दी बाजी, देखिए वीडियो

U19 World Cup: 8 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के सबसे बड़े दावेदार, मुशीर खान को दो साथी से मिल रही कड़ी टक्कर

विराट कोहली पहली बार घर में पूरी सीरीज से होंगे बाहर
यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली घर में पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे. भारत ने हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद विशाखापत्तन में धामकेदार वापसी की और सीरीज में बराबरी की. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे तीनों टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो जाएगा. सेलेक्टर्स विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

निजी कारणों का हवाला देकर लिया था ब्रेक
इससे पहले विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को निजी कारण बताते हुए ब्रेक लिया था. कोहली इस समय कहां हैं, यह किसी को नहीं पता है. पहले यह बताया गया था कि उनकी मां सरोज कोहली की तबीयत खराब है लेकिन उनके भाई ने इसका खंडन किया था. विराट के भाई ने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि उनकी मां स्वस्थ हैं और उनके बारे मे इस तरह की फेक न्यूज ना फैलाई जाए. फिर लोगों ने कहा कि कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्ननेंट हैं इसलिए भारतीय स्टार इस समय अपनी फैमिली के साथ है.

Tags: BCCI, IND vs ENG, India Vs England, Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *