नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत (Team India) ने इंग्लैंड टीम (England Team) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। पिछले दो टेस्ट में जिस तरह से इंग्लैंड टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है, उससे अब टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया की रणनीति के सामने ‘बैजबॉल’ (Bazball) शैली पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। जिसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन (Nasser Hussain) और माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ही बैजबॉल की आलोचना की है।
दरअसल, पिछले कई समय से बैजबॉल शैली काफी चर्चे में है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 18 में से 13 टेस्ट जीते थे। लेकिन अब भारत में ‘बैजबॉल’ फुस्स हो गया। जिसकी वजह से नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘बैजबॉल’ (बेहद आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रवैये की आलोचना की है।
Michael Vaughan said, “England didn’t win in New Zealand, didn’t win the Ashes, and if they carry on like this, they are going to lose in India. As a team, you are judged on series victories”. (Telegraph). pic.twitter.com/255dHjBZ1I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2024
इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल वॉन का कहना है कि मेहमान टीम को हमेशा आक्रामक होकर खेलने की रणनीति की जगह मैच की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के उपनाम ‘बैज’ के आधार पर टीम के आक्रामक तेवरों को ‘बैजबॉल’ का नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार को राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 557 रनों के लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड टीम केवल 122 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अंतिम दो टेस्ट रांची और धर्मशाला में होने वाले हैं।