नई दिल्ली. भारतीय टीम को इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अब सवाल ये है कि दोनों टीमों के बीच अगला यानी दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा और मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम नजर आ सकती है. हम आज इसी के बारे में जानेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी से होगी जो 6 फरवरी तक चलेगी. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है तो ऐसे में रोहित शर्मा टीम में बदलाव करने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे. बता दें कि शुभमन गिल को अगले मैच में टीम से बाहर किया जा सकता है.
Ranji Trophy: धोनी के साथी ने मचाया धमाल, भुवनेश्वर कुमार की यूपी के खिलाफ जमाया शानदार शतक
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में महज 66 बॉल पर 23 रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरी गेंद पर शॉट पर खड़े ओली पोप को वह हर्टली की गेंद पर कैच दे बैठे. ऐसा नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. इससे पहले पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की तीन पारियों में 6, 10 और नाबाद 29 रन की पारी खेल पाए थे.
रजत पाटीदार को मिल सकता है मौका
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए ब्रेक मांगा था. ऐसे में बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को मौका दिया था. हाल में दिनों में रजत ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. दूसरे टेस्ट में हो सकता है कि वे शुभमन गिल की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे.
दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
.
Tags: India Vs England, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 09:07 IST