नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टीम इंडिया को पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरा टेस्ट भी कप्तान रोहित शर्मा अहम खिलाड़ियों के बिना खेलेंगे. विराट कोहली दूसरे टेस्ट से ब्रेक पर हैं जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी पर इंजरी की समस्याओं के चलते संशय बन चुका है. खबर है कि ये दोनों खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. दूसरे मुकाबले में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट के बाद हैमिस्ट्रिंग का शिकार हो गए. क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया कि जडेजा को बताए गए समय से अधिक समय की आवश्यकता हो सकती है. हैमिस्ट्रिंग से उबरने में चार से आठ हफ्तों का समय लगता है. रिपोर्ट में कहा गया कि जडेजा दूसरे ही नहीं बल्कि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए ही उनकी अनुपस्थिति दर्ज की है. वहीं, क्रिकबज की रिपोर्ट में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट दिया गया है. शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे लंदन में है और सर्जरी करवा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वे इस सीरीज में वापसी कर पाएंगे. हालांकि, मार्च में आईपीएल 2024 के दौरान उनकी वापसी हो सकती है.
जडेजा 300 विकेट के करीब
रवींद्र जडेजा अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट लेने से महज कुछ ही कदम दूर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. अब उनके नाम 280 विकेट हैं. पहली मैच में जडेजा ने कहा था कि वे इस सीरीज में 300 विकेट की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं लेकिन उनकी वापसी में देरी से इस आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें 2 जनवरी को एक-दूसरे को टक्कर देंगी. अहम खिलाड़ियों के स्थान पर इस मुकाबले में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.
.
Tags: India Vs England, Mohammed Shami, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 18:37 IST