नई दिल्ली. इंग्लैंड को (India vs England) भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब सवाल ये है कि दोनों टीमों के बीच अगला यानी तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा और मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम नजर आ सकती है. हम आज इसी के बारे में जानेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशसन स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 19 फरवरी तक चलेगी. पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बाहर रहे थे. तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे वापसी करते हैं या नहीं.
Ind vs Eng: आर अश्विन ने रचा इतिहास, बिशन सिंह बेदी के साथी को पीछे छोड़ बने नंबर-1
तीसरे टेस्ट में बदलाव की गुंजाइश कम
अगर विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करते हैं तो रजत पाटीदार को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. लेकिन अगर विराट की वापसी नहीं होती है तो इसकी उम्मीद है कि रोहित तीसरे टेस्ट में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे. जिस प्लेइंग XI के साथ वह दूसरे टेस्ट में उतरे थे.
शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर तो फैंस बोले- दामाद जी के…
तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार/ विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
.
Tags: Ben stokes, India Vs England, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 16:06 IST