IND Vs ENG: डेब्यू से पहले देवदत्त पडिक्कल का छलका दर्द, इस वजह से कम हुआ 10 किलो वजन

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने दर्द बयां किया है. पडिक्कल का कहना है वो काफी मुश्किल हालात से बाहर निकलकर आए हैं. पडिक्कल ने कहा कि हाल ही में बीमारी के चलते उनका 10 किलो वजन कम हो गया था. हालांकि पडिक्कल इस मुश्किल को पार करने में कामयाब रहे हैं. पडिक्कल को हाल ही में दिखाई गई शानदार परफॉर्मेंस का इनाम भी मिला है. तीसरे टेस्ट मैच में पडिक्कल को चोटिल केएल राहुल के स्थान पर जगह दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले महीने पडिक्कल ने इंडिया ए और कर्नाटक की ओर से खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. देवदत्त पडिक्कल पिछली 6 में से चार पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. पडिक्कल ने टीम इंडिया में सिलेक्ट होने पर खुशी जाहिर की है. देवदत्त पडिक्कल ने कहा, ”बार-बार बीमार होने की वजह से मेरी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा. मेरा 10 किलो वजन कम हो गया. लेकिन अब अच्छा लग रहा है. उम्मीदें पूरी हो रही हैं. टीम इंडिया के लिए खेलना हमेशा से सपना रहा है. कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आ रहा है. मेरी खुशी का फिलहाल ठिकाना नहीं है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट डेब्यू के करीब हैं देवदत्त पडिक्कल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जुलाई 2021 में पडिक्कल को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की ओर से डेब्यू का मौका मिला था. हालांकि इसके बाद वो टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नज़र नहीं आए. बुरी हेल्थ का असर पडिक्कल की परफॉर्मेंस पर भी पड़ा. 2022 और 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पडिक्कल कोई कमाल नहीं दिखा पाए. पडिक्कल को इस सीजन से पहले राजस्थान ने लखनऊ के साथ ट्रांसफर किया. हालांकि देवदत्त पडिक्कल रणजी सीजन में जोरदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल को राजकोट में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू का भी मौका मिल सकता है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *