नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है. जहां भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले से बाहर हो गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,” हैरी ब्रूक यूनाटेड किंगडम वापस लौट आएंगे और व्यक्तिगत कारणों से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.” बता दें कि हैरी ब्रूक का भारत दौरे से बाहर होने इंग्लैंड खेमे के लिए एक बड़ा झटका है. हैरी ने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों की 20 इनिंग्स में 62 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक कुल 1181 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट करीब 91 का रहा है. 4 शतक भी लगा चुके हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं, इस चैनल पर होगा Ind vs Eng के Live मैचों का प्रसारण, कब शुरू होंगे मुकाबले?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि टेस्ट सीरीज में हैरी का रिप्लेसमेंट कौन होगा. बता दें कि ब्रूक ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में गजब की बल्लेबाजी की थी. अपने पहले ही विदेशी दौरे पर हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्हें टेस्ट सीरीज का बेस्ट प्लेयर भी चुना गया था. ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 468 रन ठोके थे. सीरीज में उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला था.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड
.
Tags: England cricket team, India Vs England
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 15:14 IST