नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत दमदार अंदाज में की. टीम इंडिया की तरफ से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन पारियां खेली. उनमें से एक नाम टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का था. जायसवाल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 80 रन की पारी को अंजाम दिया. लेकिन इस मैच के बीच यशस्वी की बल्लेबाजी के चर्चे कम बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसका नाम जायसवाल से जोड़ा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि महिला की फोटो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट की है. फोटो में लड़की ने सफेद कलर की भारत की टी शर्ट पहन रखी है. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल की लगभग एक साल पहले की इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल है. जिसमें जायसवाल दो महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक लड़की वही है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, वायरल हुई फोटो में लड़की ने काला चश्मा लगा रखा है. जायसवाल ने उस पुरानी पोस्ट में फैमिली का टैग लगाया हुआ है. इन सब के साथ एक मैडी हैमिल्टन नाम का एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट भी वायरल हो रहा है, जिसे फैंस उसी लड़की का अकाउंट बता रहे हैं. फैंस की प्रतिक्रियाओं और यशस्वी जायसवाल की पोस्ट को नीचे देखा जा सकता है.
भारत के 3 खिलाड़ी शतक से चूके
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ लेता नजर आया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे. जवाबी कार्यवाही में भारत की तरफ से 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली और तीनों ही बल्लेबाज शतक से कुछ ही रन दूर रह गए. जायसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन की पारियां खेली. भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. वहीं, तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने शानदार बैटिंग की और ओली पोप के शानदार 148 रन की बदौलत 316 रन बना लिए हैं.
.
Tags: India Vs England, Team india, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 22:19 IST