IND Vs AFG Saba Karim Said About Captain Rohit Sharma Team India T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की भारत की टी20 टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. रोहित इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि रोहित के अंदर अभी भी मैच जीतने की भूख है. वे अभी भी उतने आक्रामक खिलाड़ी हैं, जितना की पहले थे. 

सबा करीब ने विश्व कप का भी जिक्र किया. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”यह रोहित शर्मा के करियर का बहुत ही अच्छा चरण है. उन्होंने विश्व कप के दौरान भारत की जिस तरह से कप्तानी की वह दिखाता है कि उनके अंदर अभी भी जीतने की भूख है. वे अच्छी फॉर्म में हैं और उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी है. यही वजह है कि भारतीय सिलेक्टर्स ने रोहित को फिर से चुना है. वे बतौर कप्तान और बैटर टीम के लिए मददगार साबित होंगे.”

रोहित ने विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादारन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. रोहित इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे भारत की टी20 टीम से लंबे वक्त से बाहर थे. रोहित ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. अब उनकी वापसी हुई है. 

बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अभी से तैयारी कर रही है. लिहाजा रोहित के साथ-साथ विराट कोहली को भी मौका मिलेगा. रोहित के साथ ही कोहली की भी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Rahul Dravid: दो दशक से नहीं टूटे राहुल द्रविड़ के ये ‘विराट’ रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए क्यों कहा जाता था ‘द वॉल’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *