IND Vs AFG Rohit Sharma Practice Session With Team India 1st T20 Match Mohali

Rohit Sharma India vs Afghanistan: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों के साथ मोहाली नहीं पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित चार्टर प्लेन से मोहाली पहुंचे. भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में गुरुवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. रोहित ने इस मुकाबले से पहले ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. लेकिन वे यहां कुछ देरी से पहुंचे थे. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें बताई थीं. इसमें से एक ओपनिंग को लेकर बात थी.

दरअसल रोहित मुंबई से निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ सफर नहीं कर सके. वे चार्टर से पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा मैदान पर पहुंच गए. उन्होंने यहां टीम इंडिया के साथ कुछ देर तक बैटिंग की प्रैक्टिस की. देरी होने की वजह से वे मैदान पर ज्यादा समय नहीं बिता सके. अहम बात यह भी है कि विराट कोहली भी टीम इंडिया के साथ मोहाली नहीं आए हैं. हेड कोच द्रविड़ ने बताया कि वे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली दूसरे और तीसरे मुकाबले में नजर आएंगे. 

गौरतलब है कि मोहाली में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल भी होंगे. वे रोहित के साथ ओपनिंग के लिए आएंगे. कोहली नहीं खेल रहे हैं. लिहाजा शुभमन गिल की नंबर 3 पर बैटिंग लगभग तय है. संजू सैमसन की जगह भी लगभग तय मानी जा रही है. सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी. संजू का इंटरनेशनल करियर बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. संजू ने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs AFG: कोहली के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *