IND Vs AFG 1st T20 Axar Patel Shivam Dube Wicket For India Mohali Against Afghanistan

Shivam Dube India vs Afghanistan: मोहाली टी20 मैच में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ पहली विकेट अक्षर पटेल ने दिलाई. वहीं इसके बाद शिवम दुबे ने भी विकेट ले लिया. भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान शिवम दुबे और अक्षर ने अच्छी बॉलिंग की. शिवम ने पहले एक कैच छोड़ दिया था. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद विकेट लेकर इसकी भरपाई भी कर दी.

दरअसल अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और जादरान ओपनिंग करने पहुंचे. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में थे. लेकिन वे 7 ओवरों तक विकेट नहीं ले पाए. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को सफलता दिलाई. उन्होंने गुरबाज को चलता किया. गुरबाज 28 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया को दूसरा विकेट शिवम दुबे ने दिलाया. उन्होंने कप्तान जादरान को चलता किया. जादरान 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. वे 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. शिवम ने इससे पहले एक कैच छोड़ा था. लेकिन वह काफी मुश्किल था. हालांकि इसके बाद उन्होंने विकेट लेकर भरपाई भी कर दी.

गौरतलब है कि अक्षर ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवरों में महज 9 रन देकर 1 विकेट लिया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए. अजमतुल्लाह ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : IND vs AFG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल, BCCI ने बताया कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *