IND vs AFG 1st T20 | कोच द्रविड़ का ऐलान, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में रोहित-यशस्वी करेंगे पारी का आगाज

Rohit & Jaiswal will open the innings IND vs AFG 1st T20

Designed Photo

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज (IND vs AFG T20 Series) खेला जाना है। पहला टी20 मुकाबला मोहाली स्टेडियम (Mohali Stadium) में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत के लिए पारी का आगाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) करेंगे। लेकिन अब भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है और बताया है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करेंगे। 

मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे। रोहित शर्मा अपनी आक्रामक पारी के लिए मशहूर हैं, तो वहीं यशस्वी संभालकर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे। वह अपने किसी निजी कारण की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में उपलब्ध रहेंगे।   

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया की टी20 टीम में काफी लंबे समय के बाद वापसी हुई है। वह दोनों 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का हिस्सा थे। उसके बाद से ही दोनों दिग्गजों ने एक भी टी20 मुकाबले नहीं खेला है। ऐसे में अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया है। जिसे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी आगामी टी20 विश्व कप में भी खेल सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *