IND vs AFG: ठंड से ठिठुरी टीम इंडिया, रिंकू-अक्षर परेशान, गिल बोले-जेब से नहीं निकल रहे हाथ, देखें VIDEO

नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान टी20 मैच से पहले क्रिकेटर ठंड से परेशान हैं. अफगानिस्तान से मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन में ज्यादातर क्रिकेटर ठिठुरते नजर आए. कोई तापमान पूछ रहा था तो कोई हाथ जेब से बाहर ना निकालने की सलाह दे रहा था. रिंकू सिंह को केरल की गर्मी याद आई तो कोच राहुल द्रविड़ को बैंगलोर. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में गुरुवार को खेला जाना है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के समय का दिलचस्प वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उत्तर भारत में पड़ रही ठंड का असर साफ देखा-सुना जा सकता है. वीडियो की शुरुआत अक्षर पटेल से होती है. वे दोनों हाथ रगड़ते हुए पूछ रहे हैं, ‘अरे भाऊ, देखना कितना डिग्री है. जब सामने वाला कहता है कि 12 डिग्री तो अक्षर तुरंत पलटकर बोलते हैं- अरे 12, लग तो 6 डिग्री रहा है.’

अक्षर पटेल के बाद इस वीडियो में अर्शदीप आते हैं. अर्शदीप पंजाब के ही हैं और उनके लिए यह ठंड जानी-पहचानी है. इसके बावजूद अर्शदीप ठंड से परेशान हैं. हालांकि, वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि काफी गर्मी लग रही है. अभी हाफ स्लीव्स में घूम रहा हूं. थोड़ी ठंड होती तो अच्छा होता….

अर्शदीप सिंह के बाद शुभमन गिल आते हैं. अर्शदीप की तरह शुभमन भी पंजाब के ही हैं. वे पहले मजाक करते हैं कि यहां ज्यादा ठंड नहीं हैं. लेकिन गिल इसके बाद तुरंत कहते हैं कि, ‘असल में यहां बहुत ठंड है. मुझे लगता है कि यहां 7 डिग्री तापमान होगा. मैंने अपने दोनों हाथ जेब में डाल रखे हैं.’

Tags: Axar patel, India vs Afghanistan, Rinku Singh, Shubman gill, Team india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *