Site icon News Sagment

Incentive of two lakh on Single Girl child birth in this state Govt scheme for Daughters

Incentive of two lakh on Single Girl child birth in this state Govt scheme for Daughters

Girl Child Birth Scheme: बेटियों के लिए देशभर में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें उनके माता-पिता को कई तरह की मदद दी जाती है. बेटियों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक के लिए सरकारों की तरफ से आर्थिक सहायता का प्रावधान है. देश के कई राज्यों में बेटी पैदा होने पर सरकार कई तरह की योजनाएं भी चलाती है, जिसके तहत बेटी या फिर पेरेंट्स के खाते में पैसे डाले जाते हैं. देश के एक राज्य में ये राशि दो लाख रुपये तक मिलती है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. 

हिमाचल में हुआ था ऐलान
दरअसल हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से ऐलान किया गया कि हिमाचल में पैदा होने वाली हर बेटी को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिस परिवार में एक बेटी होगी, उसे दो लाख रुपये और जिसकी दो बेटियां होंगीं उन्हें एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इससे पहले राज्य में बेटी पैदा होने पर 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती थी. सरकार ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के मामलों को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया. 

हालांकि सरकार की तरफ से दी जाने वाली दो लाख रुपये की ये राशि एकमुश्त नहीं दी जाती है. इसके लिए अलग से नियम बनाए गए हैं. बच्ची के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक ये पैसा अलग-अलग वक्त में रिलीज किया जाता है. यानी जरूरत के हिसाब से पैसा दिया जाता है, जिससे बच्ची की परवरिश या पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई कमी न हो. 

आप आंगनवाड़ी या फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बच्ची के पैदा होने की जानकारी दे सकते हैं. इसमें आपको अपने कुछ दस्तावेज जमा करके आवेदन करना होता है. जिसके बाद सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि जारी की जाती है. इस योजना की जानकारी आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Mahtari Vandana Yojana: इस राज्य में सरकार महिलाओं को दे रही 12 हजार रुपये, ये हैं शर्तें

Exit mobile version