ILT20 Double Header Abu Dhabi Knight Riders won | ILT20 डबल हेडर… अबू धाबी नाइट राइडर्स जीता: डेसर्ट वाइपर्स को 6 विकेट से हराया, दूसरे मुकाबले में MI एमिरेट्स को मिली जीत

दुबई/ अबू धाबी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ILT20 में रविवार को लीग सीजन का पहला डबल हेडर मैच खेला गया। पहले मैच में आंद्रिस गौस ने 95 रन की पारी की बदौलत अबू धाबी नाइट राइडर्स ने डेसर्ट वाइपर्स को 6 विकेट से हराया। राइडर्स के बॉलर अली खान ने 3 विकेट लिए।

दुबई में राइडर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाए। नाइट राइडर्स ने 17.4 ओवर में ही 4 विकेट खो कर टारगेट चेज कर लिया।

वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में MI एमिरेट्स ने गल्फ जायंट्स को 18 रन से हराया। जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। अबू धाबी में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में गल्फ जायंट्स 9 विकेट पर 161 रन ही बना सका।

MI के कप्तान निकोलस पूरन ने 51 रन और टिम डेविड ने 15 बॉल में 41 रन की पारी खेली। वहीं, फजलहक फारूखी ने 4 विकेट लिए।

वाइपर्स के एडम होस टॉप स्कोरर, अली ने 3 विकेट लिए
वाइपर्स की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान कोलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने की। मुनरो 22 रन और हेल्स 11 रन बना सके। डेन लॉरेंस भी 19 रन ही बना सके। यहां से एडम होस और वनिंदु हसरंगा ने पारी संभाली और 57 रन की साझेदारी की। हसरंगा 24 रन बना कर आउट हुए।

शेन रदरफोर्ड खाता नहीं खोल सके और 0 रन पर आउट हुए। एक छोर पर टिके एडम होस अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 30 बॉल में 45 रन बना कर आउट हो गए।

बास डे लीडे 14 रन, मोहम्मद आमिलर 4 रन बना कर आउट हुए। वहीं रोहन मुस्तफा 13 रन और तनिश सुरी 5 रन बना कर नाबाद रहे।

राइडर्स की ओर से अली खान को 3 विकेट मिले। वहीं, सुनील नरेन को 2 विकेट हासिल हुए। जोश लिटिल, इमाद वसीम और डेविड विली को 1-1 विकेट मिला।

नाइट राइडर्स के गौस ने पारी संभाली और मैच फिनिश किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की ओर से आलिशान शराफु और आंद्रिस गौस पारी की शुरुआत करने उतरेष। आलिशान 1 रन बना कर आउट हुए। वहीं, गौस दूसरे छोर पर टिके रहे।

माइकल पेपर 36 रन, सैम हेन 1 रन, लौरी इवांस 21 रन ही बना सके। गौस ने दूसरे छोर ने पारी को संभाले रखा और 95 रन की पारी खेली और नाबाद रहते मैच जिता दिया। उनके साथ इमाद वसीम 4 रन बना कर नाबाद रहे।

वाइपर्स की ओर से टाइमल मिल्स को 2 विकेट मिले। वहीं, डेन लॉरेंस और शेल्डन कॉटरेल को 1-1 विकेट मिला।

गौस ने 50 बॉल में 95 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 7 सिक्स शामिल थे।

गौस ने 50 बॉल में 95 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 7 सिक्स शामिल थे।

दूसरे मुकाबले की मैच रिपोर्ट

डेविड की पारी ने किया MI का स्कोर बूस्ट
MI की ओर से मोहम्मद वसीम और विल समीद ने पारी की शुरुआत की। वसीम 19 और समीर 1 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे फ्लेचर ने 28 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आए और अंबाती रायडू ने उनका साथ दिया। रायडू 25 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान ने 28 बॉल में 51 रन की पारी खेली।

आखिर में टीम डेविड ने इनिंग्स को मजबूत किया और 15 बॉल में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन बना कर नाबाद रहे। ड्वेन ब्रावो उनके साथ एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

जायंट्स की ओर से क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले। वहीं मुजीबुर रहमान जेमी ओवरटन और डोमिनिक ड्रैक्स को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

निकोलस पूरन ने 182.14 की स्ट्राइक रेट से 28 बॉल में 51 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 4 सिक्स शामिल थे।

निकोलस पूरन ने 182.14 की स्ट्राइक रेट से 28 बॉल में 51 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 4 सिक्स शामिल थे।

जायंट्स की शुरुआत शानदार लेकिन मिडिल ऑर्डर बिखरा
जायंट्स की ओर से जैमी स्मिथ और कप्तान जेम्स विंस ने पारी की शुरुआत की। स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान विनस दूसरे छत पर टिके रहे।

जॉर्डन कॉक्स पहली ही बॉल पर आउट हो गए और उस्मान खान 22 रन बनाए। जेमी ओवरटन ने 18 बॉल पर 41 रन की पारी खेली और उनके साथ कप्तान विंस ने 43 बॉल में 52 रन बनाए।

ओवरटन के आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई। शिमरोन हेटमायर 15 रन करीम जनत एक रन और क्रिस जॉर्डन 0 रन बनाकर आउट हुए। मुजीब उर रहमान दो ही रन बना सके।

आखिर में डोमिनिक ड्रैक्स के साथ अयान अफजल खान क्रमशः दो रन और एक रन बनाकर नाबाद रहे।

जायंट्स 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

MI की ओर से फजल हक फारूकी को चार विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट को दो सफलताएं मिली। ब्रायन ब्रावो और वकार सलामखेली ने एक-एक विकेट लिए।

जेम्स विंस ने 7 चौके और 1 सिक्स की मदद से 43 बॉल में 53 रन की पारी खेली।

जेम्स विंस ने 7 चौके और 1 सिक्स की मदद से 43 बॉल में 53 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *