ILT-20 2024 captains meet on dubai | ILT-20 की शुरुआत आज से: MI के कप्तान पूरन बोले- UAE की पिचों पर वर्ल्ड कप की अच्छी प्रैक्टिस होगी

दुबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ILT-20 की शुरुआत से पहले कैप्टंस मीट रखी गई और ट्रॉफी प्रिजेंट की गई। - Dainik Bhaskar

ILT-20 की शुरुआत से पहले कैप्टंस मीट रखी गई और ट्रॉफी प्रिजेंट की गई।

UAE में शुक्रवार से इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि UAE की पिचों पर टी-20 वर्ल्ड कप की अच्छी प्रैक्टिस होगी।

वर्ल्ड कप से जुड़े भास्कर के सवाल पर पूरन ने कहा- ‘हम बतौर ग्रुप इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। हम उत्साहित हैं और हम सफल होना चाहते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा।’

गल्फ जाइंट्स ने ILT-20 का पहला टाइटल जीता।

गल्फ जाइंट्स ने ILT-20 का पहला टाइटल जीता।

MI का हिस्सा होना दबाव पूर्ण
पूरन ने कहा- ‘मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना बहुत दबाव भरा होता है, लेकिन हमारी टीम इस लीग के लिए तैयार है। यह फ्रेंचाइजी लगभग एक दशक से टी-20 क्रिकेट से जुड़ी हुई है और हर कोई जानता है कि मुंबई शायद सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी में से एक है। यह बस चुनौती स्वीकार करने के बारे में है। एक ग्रुप के तौर पर हम जहां तक संभव हो सफल होने की पूरी कोशिश करते हैं।’

लीग में हिस्सा लेंगी 6 टीमें
ILT20 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग का ओपनिंग मैच शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जाइंट्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 17 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

विजेता को मिलेंगे 5.80 करोड़ रुपए
करीब एक महीने तक चलने वाली इस लीग की विनर टीम को 5.80 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को 2.50 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ेगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *