Success Story: दुनिया की दिग्गज आईटी और टेक कंपनियों में दो चीजें बड़ी कॉमन है. पहला कि ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की हैं और दूसरा इनमें बड़ा ओहदा रखने वाले लोग भारतीय हैं. गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक टॉप टेक कंपनियों में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, शांतानु नारायणन, नील मोहन, अरविंद कृष्णा, पराग अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा और निकेश अरोरा समेत कई भारतीय बड़े पद पर काबिज हैं. इन नामी चेहरों में एक नाम प्रभाकर राघवन का भी है, जो गूगल में बड़ा ओहदा रखते हैं. प्रभाकरन राघवन के हुनर और अनुभव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गूगल उन्हें बतौर सैलरी सालाना 300 करोड़ रुपये देता है. सुंदर पिचाई की तरह प्रभाकर राघवन ने भी आईआईटी से पढ़-लिखकर तकनीक की दुनिया में यह आला मकाम हासिल किया है. आइये आपको बताते हैं आखिर कौन हैं प्रभाकर राघवन
भोपाल से चेन्नई फिर पहुंचे अमेरिका
भोपाल में जन्मे और पले-बढ़े प्रभाकर राघवन ने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल से की. आईआईटी मद्रास पर छात्रों से जुड़ी वेबसाइट के अनुसार, प्रभाकर राघवन ने बीटेक करने के लिए आईआईटी मद्रास में दाखिल लिया और 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी पूरी की.
गूगल ने क्यों दी 300 करोड़ सैलरी
इसके बाद प्रभाकर राघवन ने अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई वर्षों तक सर्च इंजन याहू और आईबीएम में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाला. इस दौरान उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर काफी काम किया. दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग को लेकर सभी टेक कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं.
यही वजह रही कि गूगल ने प्रभाकर राघवन को हायर कर लिया. प्रभाकर राघवन Google में बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे हैं. वे यहां Google सर्च, असिस्टेंट, विज्ञापन और पेमेंट प्रोडक्ट्स का कामकाज देखतेहैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभाकर राघवन को 2022 में Google से लगभग 300 करोड़ रुपये का वेतन मिला.
.
Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 08:42 IST