IIT से पास, बिजनेस में कई बार हुआ फेल, रंग लाई 18वीं कोशिश, बनाया ऐसा प्रोडक्ट, अब 50,000 करोड़ का कारोबार

Success Story: बिजनेस हो या पढ़ाई हर जगह कभी ना कभी व्यक्ति को असफलता का सामना करना पढ़ता है. लेकिन, कुछ लोग हार होने पर टूट जाते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो बार-बार असफल होने के बाद भी सफलता के लिए संघर्ष करते हैं. अंकुश सचदेवा उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिन्होंने बिजनेस में 17 बार असफल होने के बावजूद हार नहीं मानी. आखिरकार एक वक्त ऐसा आया जब कामयाबी ने अंकुश के कदम चुमे. आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट होने के बाद अंकुश सचदेवा ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपना करियर शुरू किया. नौकरी के दौरान उनके मन उद्यमी बनने का ख्याल आया और फिर इसके लिए उन्होंने मेहनत शुरू कर दी. खास बात है कि अंकुश ने करियर के शुरुआती स्टेज में बिजनेस करने का रिस्क लिया. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़के ने 17 अलग-अलग स्टार्टअप में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी.

इतनी असफलता के बाद हर कोई हार जाता है पर अंकुश सचदेवा पीछे नहीं हटे. आखिरकार 18वें प्रयास में उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. अंकुश ने दो साथियों की मदद से बड़ी सफलता हासिल की. इन लोगों ने मिलकर एक ऐसी कंपनी की शुरुआत की, जिसकी कीमत अब अरबों डॉलर है. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है अंकुश सचदेवा की वो कंपनी जिससे उन्होंने दुनियाभर में बड़ी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें- छोटी-सी दुकान के लिए छोड़ दी लाखों की नौकरी, धंधे में कैसी शर्म, इस लड़के से सीखो, संभाल रहा है पापा का कारोबार

दुनियाभर में कमाया नाम
अंकुश सचदेवा ने सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट तैयार किया. आईआईटी के अपने दोस्तों फरीद अहसन और भानु प्रताप सिंह के साथ मिलकर फेसबुक और व्हाट्सएप से अलग यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए शेयर चैट बनाया. अंकुश ने मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की जनवरी 2015 में शुरुआत की. हालांकि, शेयरचैट को अक्टूबर, 2015 में लॉन्च किया गया. इस भारतीय सोशल मीडिया ऐप ने तेजी से दुनिया भर में पहचान बनाई. खास बात है कि अमेरिका, यूरोप और कई अन्य देशों में इस ऐप का एक यूजर बेस है.

जून 2022 में शेयरचैट ने बिजनेस के लिए फंडिंग हासिल की. इसके बाद कंपनी का वैल्युएशन 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. अंकुश सचदेवा, शेयरचैट के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अंकुश सचदेवा की कहानी देश के उन युवा उद्यमियों के लिए बड़ी प्रेरणा है जो बिजनेस में नाम कमाना चाहते हैं.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *