नई दिल्ली. विक्की कौशल की फिल्म ‘मसान’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के इतिहास में आइकॉनिक बनाने में फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के साथ ही लेखक वरुण ग्रोवर का भी बड़ा हाथ था. वरुण ग्रोवर द्वारा लिखे गए फिल्म ‘मसान’ के डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. कॉमेडियन से लेखक बनने वाले वरुण ग्रोवर अब डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को वरुण ग्रोवर के करीबी दोस्त विक्की कौशल ने शेयर किया है.
विक्की कौशल फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखते हैं, ‘हम दोनों इंजीनियर्स का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ था. ‘मसान’ ‘साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता है बे’- उनके द्वारा लिखी गई एक लाइन साल दर साल मेरे फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन लाइन्स में से एक बन गई. मैं आज बहुत गर्व और खुशी के साथ बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर रिलीज कर रहा हूं’.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का संघर्ष दखाती है फिल्म
इस फिल्म में वरुण ग्रोवर देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी में सीट पाने की स्टूडेंट्स की रेस को बखूबी दर्शाते है. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि हर एक स्टूडेंट वरुण ग्रोवर की इस फिल्म के साथ जुड़ाव महसूस कर सकता है. फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
दिलचस्प बात ये है कि वरुण ग्रोवर खुद एक इंजीनियर हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. विक्की कौशल भी फिल्मों में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग कर रहे थे.
.
Tags: Entertainment news., Varun grover, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 14:40 IST