IISc Bangalore GATE 2024 score financial scholarship assistantship know how to apply – क्या GATE स्कोर के माध्यम से मिल सकती है फाइनेंशियल मदद? जानें- पूरी डिटेल्स, Education News

ऐप पर पढ़ें

IISc Bangalore GATE 2024: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 (GATE 2024) का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा। जिसके बाद छात्र  स्कोरकार्ड 23 मार्च से 31 मई तक देख सकेंगे। परिणाम और स्कोरकार्ड दोनों आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं स्कोरकार्ड GATE परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैलिड रहेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं गेट स्कोरकार्ड के माध्यम से कैसे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को बता दें, GATE नेशनल लेवल की परीक्षा है, ये उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो भारत के टॉप संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि में मास्टर कोर्सेज या पोस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग (एमई/एम.टेक) में एडमिशन लेना चाहते हैं। वहीं

कई सरकारी ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रदान की जाने वाली विभिन्न फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए GATE क्वालिफाई करना जरूरी है। एडमिशन के दौरान गेट के स्कोर मांगे जाते हैं।

GATE स्कोर की मदद से मिलेगी वित्तीय सहायता, जानें- कैसे करें आवेदन

अगर आपने GATE परीक्षा पास कर ली है या GATE स्कोर जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें,  पोस्ट ग्रेजुएट के लिए स्कॉलरशिप या असिस्टेंटशिप प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूट (Centrally Funded Institutes) में से किसी एक प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा। GATE क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार  GATE में उनके स्कोर और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर डायरेक्ट किसी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, परीक्षा में प्रदर्शन को न्यूनतम 70 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और बाकी इंटरव्यू या अकैडमिक रिकॉर्ड में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर को देखा जाएगा। जिसके आधार पर एडमिशन मिलेगा। इसी के साथ बता दें, एडमिशन देने वाले संस्थान परीक्षा, इंटरव्यू  में न्यूनतम पासिंग मार्क्स भी निर्धारित कर सकते हैं।

इसी के साथ जो उम्मीदवार स्कॉलरशिप या असिस्टेंटशिप प्राप्त करने के इच्छुक हैं, वे एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए मिनिस्ट्री एजुकेशन (MoE) स्कॉलरशिप या असिस्टेंटशिप की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। इसी के साथ बता दें,स्कॉलरशिप या असिस्टेंटशिप के साथ GATE के माध्यम से पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न होते हैं। इसलिए एडमिशन लेने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर चेक कर लें।जिसके बाद उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *