IGNOU Junior Assistant-cum-Typist 2023 second stage exam date at ntaacin paper on 31 january 2024 – IGNOU JAT 2023: इस दिन होगी परीक्षा, जारी हुई तारीख, nta.ac.in पर करें चेक , Education News

ऐप पर पढ़ें

IGNOU JAT 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इग्नू जेएटी 2023 दूसरे चरण की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह  शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) के लिए दूसरे चरण की लिखित परीक्षा 31 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस बार, परीक्षा केवल दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

बता दें, अभी इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) परीक्षा की तारीख जारी की है। वहीं परीक्षा का समय, शिफ्टस परीक्षा केंद्र और परीक्षा के अन्य निर्देशों की जानकारी देने वाले एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। बता दें, परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी उचित समय पर वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।

IGNOU JAT 2023: यहां देखें परीक्षा की तारीख

एनटीए ने 31 जुलाई और 19 सितंबर, 2023 को इग्नू जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (जेएटी) लिखित और स्किल परीक्षा आयोजित की थी।  इग्नू के जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (जेएटी) के लिए दूसरे चरण की लिखित परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की होगी। जिसमें कैटेगरी वाइज उम्मीदवारों को इतने मार्क्स लाना अनिवार्य है।

जनरल कैटेगरी : 60%  मार्क्स

EWS/OBC (NCL) कैटेगरी : 55%   मार्क्स

SC/ST/PwD कैटेगरी : 50%  मार्क्स

दूसरे चरण की इग्नू जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (जेएटी) लिखित परीक्षा के बारे में जानें- ये जरूरी बातें।

– परीक्षा 31 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी और केंद्र केवल दिल्ली में होगा।

– 21 मार्च 2023 को जारी हुए एडवर्टाइजमेंट स्कीम और सिलेबस के समान ही दूसरे चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

– परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in और ईमेल के माध्यम से उम्मीदवारों को बता दी जाएगी।

– उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी फेक न्यूज पर भरोसा न करें। इग्नू एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा। एडमिट कार्ड डाइनलोड करने से पहले क्रॉस चेक जरूर कर लें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *