नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे (nz VS pak 2ND t20) मुकाबले में 21 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि इस मुकाबले में कुछ ऐसा भी सुनने मिला जिसने सबको हैरान कर दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) के इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने फैन को जमकर गलियां दी है।
दरअसल, यह घटना तब की है, जब पाकिस्तान की गेंदबाजी चल रही थी। उस समय कुछ फैंस ने इफ्तिखार अहमद को चाचा नाम से संबोधित किया। यह बात पाकिस्तान के ऑलराउंडर को पसंद नहीं आई और उन्होंने उस फैंस को चुप रहने के लिए कहा। उसके बाद फैंस ने इफ्तिखार को कहा कि ‘हम आपके प्रशंसक हैं।’
Kalesh b/w Pak Cricketer Iftikhar ahmed and a Pakistan Fan during Pak vs Nz match over calling him chachu
pic.twitter.com/n9UJakb8xY— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 14, 2024
तब इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के फैन का मुंह बंद करने के लिए गुस्से से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर इफ्तिखार का यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग इफ्तिखार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई फैंस भड़क गए हैं।
यह भी पढ़ें
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 19.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।