If you want to use AC-cooler this solar panel will be useful for you know the details

Solar Panel For AC Cooler: उत्तर भारत में गर्मियों का मौसम आ चुका है. अप्रैल का महीना चल रहा है और गर्मी यहां काफी तेज पड़ने लगी है. ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं. जिससे लोगों का काफी बिल आता है. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में बिजली का बिल ज्यादा देने से हिचकिचाते नहीं है.

लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए ज्यादा बिजली का बिल दे पाना आसान नहीं होता. ऐसे में बिजली के बिल से बचने के लिए  वह लोग घरों में सोलर पैनल लगवा लेते हैं. अगर कोई घर में सोलर पैनल से एसी और कूलर चलना चाहे. तो फिर उसे कौन सा सोलर पैनल लगवाना चाहिए चलिए जानते हैं. 

डेढ़ टन की एसी के लिए काफी है यह सोलर पैनल 

घर में सोलर पेनल लगवाने से बिजली के बिल का झंझट बिल्कुल खत्म हो जाता है. इसलिए अब लोग घरों में सोलर पैनल लगवाते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या सोलर पैनल के जरिए गर्मी के मौसम में एसी और कूलर चालाया जा सकता है. तो इसका जवाब है हां. अगर कोई सोलर पैनल के जरिए डेढ़ टन की एसी चलाना चाह रहा है. तो आराम से चला सकता हैं. इसके लिए उसे ढाई सौ वाट के 10 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. या फिर ढाई हजार वाट का एक सोलर पैनल लगवा सकता है.  

कूलर के लिए यह पैनल होंगे पर्याप्त

अगर आप सोलर पैनल के सहारे कूलर चलाना चाहते हैं तो फिर आपको ज्यादा सोलर पैनल लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कूलर एसी से कम बिजली खाते हैं. ऐसे में आप कूलर के लिए 200 यूनिट के सोलर पैनल इस्तेमाल कर सकते हैं. कूलर चलाने के लिए आपको 200 वाट के दो सोलर पैनल चाहिए होंगे. इससे आप आसानी से दिन भर कूलर चला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Cash Withdraw: एटीएम कार्ड भूल गए हैं घर तो परेशान होने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही ऐसे निकाल सकते हैं कैश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *