if you want to do business you can apply for loan through various government schemes

Government Business Loan Schemes: केंद्र सरकार नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चल रही है. जिनमें अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चल रही हैं. लोगों की जरूरत के अनुसार उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. कई सारी योजनाएं लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग भी देती हैं. जैसे अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहे तो केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं जिसके तहत लोन दिया जाता है. अगर आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिर  सरकार की इन योजनाओं का आप भी ले सकते हैं लाभ. 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जा रही हैं.  इनमें उद्यमियों को लाभ देने के लिए भी सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. ऐसी ही एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना. इस योजना के तहत नॉन कॉरपोरेट, नॉन एग्रीकल्चरल, छोटे बिजनेस के लिए 10 लख रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है. इस लोन की 3 कैटिगरी हैं. जिसे शिशु, किशोर और तरुण में बांटा गया है.  शिशु लोन ₹50,000 तक का होता है. किशोर लोन 50,000 से लेकर 5 लाख तक का. तो वहीं तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख तक का दिया जाता है.  इस योजना के लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है.  

 MSME लोन

सरकार की  MSME लोन स्कीम के तरहत कोई भी नये या फिर पहले के चल रहे व्यवसाय के लिए एक करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है. जिससे बिजनेस का संचालन सही से हो सके. MSME लोन की प्रक्रिया काफी सरल और तेज है.  इस लोन की पूरी प्रक्रिया होने के लिए 8 से 12 दिनों का समय लगता हैं. MSME लोन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंको के साथ ही गैर बैंकिंग संस्थान यानी एनबीएफसी कंपनी भी दे सकती हैं. 

 स्टैंड अप इंडिया स्कीम 

सरकार की ओर से महिलाओं और एससी-एसटी के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम लाई गई है. इस स्कीम के तहत 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का लोन दिया जाता है. वह भी बिना किसी कॉलेटरल के, यह लोन 7 साल के  रीपेमेंट शेड्यूल के तहत मिलता है. इसका मोरटोरियम पीरियड 18 महीने तक का किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने के 3 साल तक टैक्स में छूट दी जाती है. इसके बाद बेस रेट के आधार पर तीन फीसदी का ब्याज लगता है. 

क्रेडिट गारंटी फंड योजना 

प्रधानमंत्री मोदी कई बार स्टार्ट अप करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करते देखे गए. इसी के तहत उन्होंने क्रेडिट गारंटी फंड योजना भी शुरू की है. जिसके तहत स्टार्टअप कंपनियों को बिना किसी गारंटी के 5 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है. इस योजना में जो भी राशि मिलती है उसे पर गारंटी शुल्क मात्रा 0.37  प्रति वर्ष प्रतिशत ही लिया जाता है. बता दें पहले यह 2% प्रति वर्ष था. 

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट लोन पर कितना लगता है ब्याज, कॉलेज में एडमिशन से पहले जानिए इसमें क्या-क्या कागज लगेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *