If you miss it in March then definitely visit these places in April the fun will be double

सभी अपनी बोरिंग लाइफ से कुछ ताज़गी पाने के लिए कहीं जाने का मन बनाते हैं, लेकिन कोई ऑफिस की छुट्टी के कारण या तो कोई अपनी बजट के कारण नहीं जा पाता अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं और पिछले महीने नहीं जा पाए तो इस महीने आप इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बजट में किन जगहों पर जा सकते हैं जहां जाकर आप  रिफ्रेश महसूस कर सकते हैं.

कश्मीर 

कौन पसंद नहीं करता है बर्फ से ढकी हुई घाटियों को देखना? खासकर गर्मी के मौसम में सभी ठंडी जगह पर जाने का मन बनाते हैं. इस समय यहाँ आने का जो रोमांच है, वह कुछ और है. विशेष रूप से अगर आप पर्वतारोहण या स्कीइंग जैसे रोमांचक खेलों का शौकीन हैं, तो इस मौसम में कश्मीर जरूर घूमें.

केरल 

यदि आप समुद्र के प्रेमी हैं तो इस साल केरल जाने का प्लान बना सकते हैं. समुद्र की लहरें आपके मन की हर समस्या को शांत कर सकती है. समुद्रतट पर लंबे नारियल के पेड़ और चाय बागान से बहुत ही अच्छा महसूस होगा. आप हमेशा यहाँ के बैकवॉटर्स देखकर याद रखेंगे.

उत्तराखंड 

उत्तराखंड पहाड़ों के प्रेमी लोगों का एक पसंदीदा स्थल है. उत्तराखंड में आप घाटियों की सुंदरता और रोमांचक खेलों का आनंद लें सकते हैं. परिवार या हनीमून या बस दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए उत्तराखंड सही जगह है.आप अपने परिवर के साथ भी यहां आकर मस्ती कर सकते हैं. 

गोवा 

गोवा भारत में युवाओं का पसंदीदा स्थान है. आप यहां काफी कुछ कर सकते हैं पानी का मजा लें सकते हैं अच्छा खाना खा सकते हैं गाड़ियां में कहीं भी घूम सकते हैं या कैसीनो और लक्जरी होटल का आनंद लेना चाहें, गोवा जाकर आप बहुत ही ताजगी महसूस करेंगे.

ये भी पढ़ें: रोज की बोरिंग लाइफ से लेना है ब्रेक, देश की इन जगहों से लें एडवेंचर का मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *