- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Under 19 World Cup India Vs Nepal Super Sixes Match Report Sachin Dhas Uday Saharan Saumy Pandey
ब्लूमफोनटेन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय टीम ने सुपर सिक्स में दूसरी जीत हासिल की है।
कप्तान उदय सहारन (100 रन) और सचिन दास (116 रन) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने नेपाल को 132 रन से हराया।
इस जीत के बाद भारत सुपर-6 ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। टीम के खाते में 4 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। टॉप-4 में भारत का मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा।
साउथ अफ्रीका के ब्लूमफोनटेन में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 297 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। सचिन दास प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

भारतीय कप्तान उदय सहारन ने 100 रन की पारी खेली। उनके साथ सचिन दास ने भी शतक जमाया।
62 पर गंवा दिए थे टॉप-3 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने 26 रन पर ओपनर आदर्श सिंह (21 रन) का विकेट गंवाया। उसके बाद 61 के स्कोर पर प्रियांशु 19 और 62 रन के टीम स्कोर पर अर्शिन कुलकर्णी 18 रन बनाकर आउट हुए।
उदय-सचिन ने 200 पार पहुंचाया
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती बैटिंग को संभाला और 200 पार तक पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 202 बॉल पर 215 रन की पार्टनरशिप की।
नेपाल की ओर से गुलसन झा ने 3 विकेट लिए। आकाश चंद को एक विकेट मिला।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी नेपाल की बैटिंग
298 रन का टारगेट चेज करने उतरी नेपाल के ओपनर्स ने उसे सधी शुरुआत दिलाई। दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद कप्तान देव ने 33 रन का योगदान दिया, लेकिन कप्तान के अलावा मिडिल ऑर्डर का कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।
सौम्य पांडेय को चार विकेट, अरशिन को दो सफलताएं
गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से उपकप्तान सौम्य पांडेय ने चार विकेट लिए। फिर अर्शिन कुलकर्णी ने दो विकेट लिए। राज लिंबनी, अराध्या शुक्ला और मुरगन को एक-एक विकेट मिला।
Uday Saharan Saumy Pandey