Icc U19 World Cup 2024 Who Is Raj Limbani Career Life Story Family Profile India U19 Vs Australia U19 Final – Amar Ujala Hindi News Live

icc u19 world cup 2024 who is raj limbani career life story family profile India U19 vs Australia U19 Final

राज लिम्बानी
– फोटो : ICC/X

विस्तार


अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत के लिए राज लिम्बानी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 11 विकेट लिए। हालांकि, उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया खिताब नहीं जीत सकी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन से हरा दिया। लिम्बानी दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। गुजरात के कच्छ में पले-बढ़े लिम्बानी के पिता किसान हैं। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा किया है। अब उनका लक्ष्य सीनियर भारतीय टीम के लिए खेलना है।

लिम्बानी अगर क्रिकेटर नहीं होते तो वह पिता के साथ खेती करते हैं। उनके पिता वसंत पटेल ने साफ कह दिया था कि वह अगर क्रिकेट में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें भी खेती करना होगा। पिता ने बेटे के सपने को तरजीह दी और लिम्बानी को क्रिकेटर बनने के लिए भेजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *