icc ready to four day tests in the wtc to help smaller nations three countries given exemption including india

ICC Ready for 4 Day Test: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी देने के लिए तैयार है. इसका उद्देश्य छोटे देशों के लिए खेल को सुलभ और अधिक व्यावहारिक बनाना है. खुद आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इसका समर्थन किया है, हालांकि इसमें भारत समेत 3 देशों को छूट मिलेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 चक्र में 9 देशों के बीच कुल 27 सीरीज खेली जाएगी, इनमें से 17 ऐसी सीरीज होंगी जिनमें सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले जाएंगे जबकि 6 सीरीज में 3-3 टेस्ट खेले जाएंगे. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम एक दूसरे के खिलाफ 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

4 दिन के टेस्ट के लिए मिला जय शाह का समर्थन

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार WTC फ़ाइनल में चर्चा के दौरान, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए समय पर उन्हें मंज़ूरी देने के उद्देश्य से चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन दिया है. इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एशेज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए 5 दिवसीय टेस्ट की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शेड्यूल करने की अनुमति होगी.

बता दें कि आईसीसी 2017 में पहली द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी, जिसके अंतर्गत इंग्लैंड ने इसी साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट खेला था. इससे पहले इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 और 2023 में भी चार दिवसीय टेस्ट खेले थे. अब डब्ल्यूटीसी में इसे लाना एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा.

चार दिवसीय टेस्ट में क्या होगा अलग?

कई छोटे देश समय लागत और समय से बचने के कारण टेस्ट की मेजबानी नहीं करना चाहते, लेकिन अगर टेस्ट को 4 दिनों का कर दिया जाएगा तो 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज 3 हफ्ते के अंदर खत्म की जा सकेगी. चार दिवसीय टेस्ट में प्रत्येक दिन 98 ओवरों का खेल किये जाने का लक्ष्य होगा, अभी ये 90 ओवरों का होता है. इससे समय की बर्बादी कम होगी.

WTC 2025-27 में जारी रहेगा 5 दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज में 2 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया इस चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी, जिसका पहला मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जून से 24 जून के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टेस्ट मैच 5 दिवसीय ही होंगे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *