ICC Rankings: India remains number 1 in all formats but why are they still not able to win the ICC Trophy?

Bharat और England के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 4-1 से सीरीज जीत ली थी। Team India की तरफ से यंग प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। हलाकि भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार गई थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की और सीरीज जीत ली!! सीरीज के खत्म होते ही ICC के एक अपडेट ने टीम की ख़ुशी में चार चाँद लगा दिए अपडेट ये है की 122 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। 2nd पोजीशन पर Australia 117 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपनी जगह बानी हुई है, जबकि इंग्लैंड 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 3rd पोजीशन पर है !! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *