ICC Cape Town Pitch Controversy; India Vs South Africa 2nd Test | ICC ने केप टाउन पिच को असंतोषजनक करार दिया: एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला; यहीं खेला गया था भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले गए मैच की पिच को असंतोषजनक रेटिंग दी है। साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला यहीं खेला गया था। यह इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच था, जो दो दिन में ही खत्म हो गया था।

इस मैच में दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा, जिसमें नतीजा निकला।

ICC द्वारा पिच को असंतोषजनक रेटिंग मिलने के बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। बोर्ड 14 दिन में रेटिंग के खिलाफ अपील कर सकता है।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने चिंता जताई
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने न्यूलैंड्स (केप टाउन) के विकेट को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा- न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक रूप से उछली, जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो गया। कई बल्लेबाजों को गेंद ग्लव्स पर लगी और अजीब बाउंस की वजह से कई विकेट भी गिरे।

पिच को लेकर ICC का नियम
ICC की ‘पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस’ के तहत सभी मैचों के दौरान पिच और आउटफील्ड पर नजरें रहती हैं। मैच रेफरी जिस पिच और आउटफील्ड को असंतोषजनक मानता है, ICC उसे एक डिमेरिट पॉइंट देता है।

यदि कोई वेन्यू 5 साल के अंदर 6 या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स हासिल करता है, तो उसे 12 महीने के लिए बैन कर दिया जाता है। यानी उस वेन्यू पर एक साल तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं होता है। वहीं 12 डिमेरिट पॉइंट्स मिलने पर 24 महीने के लिए बैन कर दिया जाता है।

मैच का हाल
केप टाउन में गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत भी अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सका। हालांकि टीम को 98 रन की बढ़त मिली।

साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 176 रन ही बना सका। टीम 78 रन से आगे रही, इसलिए भारत को 79 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने इसे दूसरे सेशन के 12 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *