नई दिल्ली. विराट कोहली, 18 नंबर की जर्सी वाला वो खिलाड़ी जिसने कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. विराट कोहली 3 साल तक अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे. लेकिन साल 2022 के बीच में उन्होंने दमदार वापसी की और फिर उसी अंदाज में नजर आए. इसके बाद कोहली ने 2023 में रनों और शतकों की झड़ी लगा दी. जिसे देखते हुए उन्हें वनडे में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस विराट से भी एक कदम आगे निकले हैं.
पैट कमिंस को आईसीसी की तरफ से क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफियों का मालिक बनाया है. आईसीसी ट्रॉफी पर फोकस जमाते हुए कमिंस ने टी20 लीगों से भी किनारा कर लिया और आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को फाइनल में मात दी और टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे.
पैट कमिंस के लिए यादगार रहा 2023
पैट कमिंस के लिए बतौर कप्तान साल 2023 यादगार साबित हुआ. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एशेज में भी जलवा बिखेरा. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिसंबर में आईपीएल ऑक्शन में कमिंस को मोटी रकम मिली. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.25 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया. इतना ही नहीं, कमिंस को दिसंबर में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया. आईसीसी की टेस्ट टीम में कमिंस कप्तान भी रहे.
U19 World Cup: मुशीर का शतक.. कप्तान की फिफ्टी, युवाओं की तिकड़ी ने भारत की झोली में डाली दूसरी जीत
पैट कमिंस ने 2023 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 24 मैच खेले. इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 59 विकेट झटके. 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कमिंस सातवें स्थान पर रहे. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 66 विकेट झटके हैं.
.
Tags: ICC, Pat cummins, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 21:05 IST