News Sagment

I am a private person- Ada Sharma | सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट खरीदने पर अदा शर्मा बोलीं: सही समय आने पर ही बात करूंगी,मीडिया के अटेंशन से परेशान हो गई थी

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अदा शर्मा अक्सर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट के खरीदने को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते साल ऐसी ऐसी अफवाहें थी कि अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत का वह फ्लैट खरीदा है जिसमें वह रहते थे। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा कि प्रॉपर्टी वाले विषय पर सही समय आने पर ही बात करेंगी।

अपार्टमेंट के बाहर देखे जाने के बाद बार-बार अदा शर्मा से पूछा जाता है कि क्या उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट खरीदा है? अदा शर्मा कहती हैं, ‘अभी मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं। बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वह अपार्टमेंट देखने लगी थी तो मीडिया का ध्यान देखकर थोड़ा अभिभूत हो गई थी।

अदा शर्मा ने कहा – मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं। मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है। लेकिन मैं हमेशा प्राइवेट ही रहना पसंद करती हूं। मैं अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करती हूं। अभी बात करने का सही वक्त होता है। जब मैं वो जगह देखने गई थी तो मीडिया के अटेंशन से परेशान हो गई थी।

सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के ऑनलाइन बेचे जाने की खबर आने पर अदा शर्मा उनके बारे में की गईं कुछ टिप्पणियों से दुखी हो गई थीं। वह कहती हैं, ‘किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बुरा बोलना गलत है जो अब इस दुनिया में नहीं, खासकर सुशांत सिंह राजपूत जैसे व्यक्ति के बारे में, जिन्होंने कई खूबसूरत फिल्में दी हैं। फिल्मों में उनका अमूल्य योगदान रहा है। वह एक ऐसे अभिनेता थे, जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है।

इस अपार्टमेंट में सुशांत अपनी मौत से पहले रहा करते थे।उनका मृत शरीर भी इसी अपार्टमेंट में पाया गया था. सुशांत की मौत 14 जून 2020 को कथित रूप से सुसाइड से हुई थी.

Exit mobile version