I am a Kashmiri, proof of this was found 1 year ago | मैं कश्मीरी हूं, इसका सबूत 1 साल पहले मिला: अनुपम खेर बोले-30 साल बाद कश्मीरी होने का प्रमाणपत्र मिला था, इस कागज के लिए बहुत इंतजार किया

3 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

इन दिनों, अभिनेता अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की फिल्म कागज 2 को प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म में वे बतौर लीड नजर आएंगे। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें 30 साल के बाद पिछले साल अपने कश्मीरी होने का सबूत मिला है।

दरअसल, फिल्म की कहानी बतौर नागरिक, आधिकारिक कागज पर लिखी गई बातों का पालन करने के इर्द-गिर्द है। बातचीत के दौरान, उन्होंने सतीश कौशिक से जुड़ी कुछ यादें भी शेयर की। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

दोस्त सतीश को कितना मिस करते हैं?
याद उनकी आती है जिन्हें आप भूल जाते हैं। सतीश को मैं कभी भूला ही नहीं। आज भी लगता है कि वो मेरे आस-पास ही हैं। यकीन मानिए, हम दोनों के बीच आज भी मेंटल कन्वर्सेशन होता रहता है। सतीश का यूं अचानक से चला जाना, मेरे लिए बहुत शॉकिंग था। उसके जाने दो दिन पहले हमने एक साथ डिनर किया था। फिर वो हमेशा के लिए चला गया। सतीश मेरी आदत बन चुके थे। मुझे इससे उबरने के लिए काफी समय लगेगा या शायद मैं कभी उबर भी ना पाऊं।

आज जब उनकी फिल्म प्रमोट कर रहा हूं तो लगता है कि कहीं वो मुझे डांटना शुरू ना कर दें। सतीश मुझे बहुत डांटते थे। खासकर शूटिंग के दौरान, जब वे मुझे डायरेक्ट करते थे। उसको लगता था कि मेरे ऊपर उसका कंट्रोल तभी होगा जब वो मुझे डायरेक्ट कर रहा होगा। आम जिंदगी में उसकी मुझ पर बिल्कुल चलती नहीं थी।

उसके बिना, जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही। अब जीना है उसकी यादों के साथ। कागज उसकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म थी। इस सब्जेक्ट में सतीश को बहुत विश्वास था। कागज 2 को प्रमोट हम जितनी शिद्दत से हम कर सकते है, करेंगे।

क्या आपको कभी अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी?
मैं कश्मीरी हूं। हालांकि, इसका सबूत मुझे एक साल पहले मिला। मेरे कजिन ने डॉक्यूमेंट भेजा जो कि मेरे कश्मीरी होने का प्रमाणपत्र था। हमें 30 साल तक वो प्रमाणपत्र नहीं मिला था। मेरी मां को भी अब जाकर वो डॉक्यूमेंट मिला है। उस कागज के लिए हमने बहुत इंतजार किया। सालों बाद ही सही, लेकिन इस बात की खुशी है कि आखिरकार हमारे पास भी कश्मीरी होने का पुख्ता कागज है। कागज या डॉक्यूमेंट काफी मायने रखता है।

कागज केवल डॉक्यूमेंट ही नहीं, बल्कि मेरे लिए इमोशंस भी हैं। साल 2006 में मुंबई में आई बाढ़ में मेरे कई सर्टिफिकेट बह गए। मुझे दादा जी खत लिखते थे, वो भी चले गए। मुझे उस बात का हमेशा दुख रहता है। मेरी कई सारी किताबें, चिट्ठियां बह गई। कागज की अपनी अहमियत होती है। जरूरी नहीं की कागज से स्ट्रेस ही जुड़ा हो। कागज इस बात का एहसास है कि – ‘यार ये कागज मेरा है।’

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका की देखभाल कैसे कर रहे हैं?
वंशिका बहुत ही इंडिपेंडेंट लड़की है। वो दिखने में भले ही छोटी हो, लेकिन काफी मैच्योर है। हालांकि, उसके सामने उसकी ट्रैजेडी के बारे में बात करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन, मैं उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। मैं पूरी जिंदगी उसका साथ दूंगा। ये उसे भी पता है कि कभी भी उसे मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा उसके आसपास रहूंगा। वो अब मेरी जिम्मेदारी है।

अपने बेटे सिकंदर के साथ आपका कैसा रिश्ता है?
दरअसल, मेरा और मेरे पिताजी का रिश्ता बहुत अच्छा था। हम अच्छे दोस्त थे। मैंने सिकंदर के साथ भी वही रिश्ता निभाने की कोशिश की। मुझे लगता है कि कई बार एक आदमी घर पर पिता बनने की एक्टिंग करता है। उनको लगता है कि पिता का रोल करना बहुत जरूरी है। सोसाइटी में एक सिस्टम है जिसे निभाते-निभाते कब वो हकीकत बन जाती है, कब उस एक्टिंग की आदत लग जाती है, वो पता ही नहीं लगता। मैं पिता बनने की एक्टिंग नहीं करता हूं। मेरे और सिकंदर के बीच बाप-बेटे से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है।

40 साल में सिर्फ एक फिल्म ॐ जय जगदीश’ डायरेक्ट की, आगे कोई प्लान… ?
कोशिश जारी है। हो सकता है जल्द ही आपको इस बारे में पता चले। (मुस्कुराते हुए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *