Hyundai Verna SX+ variant launched, priced at ₹ 13.79 lakh | हुंडई वरना का SX+ वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹13.79 लाख: 20 Kmpl का माइलेज और 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी को टक्कर देगी

नई दिल्ली8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज (5 जून) भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में वरना का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.79 लाख रुपए है। इसमें 20Kmph माइलेज मिलेगा। इस वैरिएंट को SX और SX (O) वैरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, जिसमें मैनुअल और CVT ऑप्शंस दिए गए हैं।

इस वैरिएंट के पेश होने से अब इस कार में वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स 1 लाख रुपए कम कीमत में मिलेंगे। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है। कार के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलती है।

अब 5 ट्रिम्स और 9 कलर ऑप्शन प्रीमियम सेडान अब 5 ट्रिम्स और 2 इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें EX, S, SX, SX+ और SX (O) वैरिएंट शामिल है। कार को 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसमें एटलस व्हाइट और फेयरी रेड डुअल टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

इसके साथ ही अब कंपनी ग्रैंड i10, ऑरा, एक्सटर, वेन्यू और वरना में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले एडॉप्टर एसेसरीज के तौर पर दे रही है।

2025 हुंडई वरना SX+ में न्या क्या?

हुंडई वरना SX+ सबसे अफोर्डेबल वैरिएंट है, जिसमें हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो सभी पिछले SX वैरिएंट में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा नए SX+ वैरिएंट में SX वैरिएंट वाले भी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें LED हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, LED DRL और LED टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम, लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर मिलते हैं।

नए वैरिएंट में अन्य फीचर्स के तौर पर 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सिंगल-पैनल सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस: 19.60KMPL का माइलेज मिलेगा वरना के नए SX+ वैरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115PS की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल टच क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (IVT) ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन एक लीटर पेट्रोल में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.60KMPL और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.60KMPL का माइलेज देता है।

इसके टॉप वैरिएंट्स में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को भी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड IVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया किया गया है। कार में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। दोनों ही इंजन RDE कंप्लाइंट हैं और E-20 पेट्रोल पर भी चलेंगे।

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *