ऐप पर पढ़ें
अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत में दूसरी सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई (Hyundai) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। हुंडई ने अपने अलग-अलग मॉडल पर फरवरी महीने में बंपर छूट देने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी सेडान, एसयूवी और हैचबैक जैसे सभी वेरिएंट पर भारी छूट दे रही है। ग्राहकों को यह छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्पेशल ऑफर के तौर पर मिलेगा। आइए जानते हैं फरवरी महीने में मिल रहे हुंडई के कार पर डिस्काउंट के बारे में विस्तार से।
यहां मिल रहा 43,000 रुपये तक छूट
हुंडई अपनी पॉपुलर हैचबैक i10 NIOS सीरीज पर अधिकतम 43,000 रुपये की छूट दे रही है। बता दें कि हुंडई i10 NIOS CNG वेरिएंट पर ग्राहकों को 30,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल ऑफर मिल रहा है। इसी तरह कंपनी हुंडई i10 NIOS पर 28,000 रुपये जबकि i10 NIOS AMT वेरिएंट पर 18,000 रुपये की छूट दे रही है।
वरना पर मिल रहा 35,000 तक छूट
दूसरी ओर हुंडई की सेडान पर भी ग्राहकों को बंपर छूट मिल रहा है। हुंडई ऑरा CNG वेरिएंट पर कुल 33,000 की छूट दे रही है। जबकि कंपनी पॉपुलर वरना पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इस कार पर मिल रहा सीधे 4 लाख की छूट
हुंडई अपनी एसयूवी सेगमेंट की कारों पर भी बंपर छूट दे रही है। एक ओर हुंडई अपनी टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी टक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर सीधे 4,00,000 रुपये की शानदार छूट दे रही है। बता दें कि हुंडई टक्सन के बेस मॉडल की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 29.02 लाख रुपये है। जबकि कंपनी के टॉप मॉडल की कीमत 35.94 लाख रुपये है।