hyundai creta facelift gets more than 70 safety features with three engine options, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

आखिरकार हुंडई इंडिया ने अपनी पॉपुलर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta) को लॉन्च कर दिया। इस मिड-साइज एसयूवी में कंपनी ने बड़ा अपडेट किया है। बता दें कि हुंडई क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट में ग्राहकों को तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा, कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। क्रेटा के इस लेटेस्ट वर्जन की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 10,99,900 रुपये और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 19,99,900 रुपये तक है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ग्राहकों को मिलता है 3 इंजन का ऑप्शन 

कार के पावरट्रेन में 115PS की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या IVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन है जो 160PS की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं, कार में 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन भी है जो 116PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

कुछ ऐसी है कार की डिजाइन

दूसरी ओर क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट का लुक ‘सेंसस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन से लैस है। इसमें क्वाड-बीम एलईडी हेडलैम्प्स से घिरे काले क्रोम पैरामीट्रिक रेडिएटर ग्रिल के साथ एक फ्रेश फ्रंट प्रोफाइल है। वहीं, कार में होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल, रियर प्रोफाइल में नए कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप, एक री-डिजाइन किया गया टेलगेट और एक एयरोडायनामिक स्पॉइलर भी दिया गया है। कार 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलता है। 

10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है कार

क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में एक नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और उसी साइज की एक डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें भी दी गई है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS टेक्नोलॉजी सहित 70 से अधिक फीचर्स दी गई है। जबकि, अभी कार 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *