hyundai creta ev preparing to enter the market photo leaked before launch, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हुंडई (Hyundai) अगले साल नई क्रेटा EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हुंडई ने 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब हाल में ही लिए गए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि अपकमिंग क्रेटा EV लॉन्च हुई नई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

थोड़े-बहुत हो सकते हैं बदलाव

अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV में क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल, आगे और पीछे एलईडी टर्न सिग्नल और कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। हालांकि, क्रेटा EV में इलेक्ट्रिक कारों की तरह बंद-बंद ग्रिल के अलावा फ्रंट और रियर बम्पर को थोड़ा अपडेट किया जा सकता है। लेकिन स्पाई शॉट्स के अनुसार बहुत हद तक यह क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगी।

कुछ ऐसा होगा कार का इंटीरियर

स्पाई शॉट्स में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि क्रेटा EV में अलॉय व्हील का एक नया सेट है। यह 17 से 18-इंच का हो सकता है। वहीं, कार के इंटीरियर में नई क्रेटा वाले अधिकांश फीचर्स मिलेंगे। अपकमिंग EV में इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटें, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल मिल सकता है।

फुल चार्ज पर 450 किमी चल सकती है कार

दूसरी ओर सेफ्टी के लिए अपकमिंग क्रेटा ईवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, क्रेटा EV 45-किलोवाट बैटरी पैक से लैस होगी जो 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। अपकमिंग कार अपने ग्राहकों को 450 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है। बता दे कि इस कार का मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन EV और टाटा पंच EV से होना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *