ऐप पर पढ़ें
भारतीय बाजार में हुंडई कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हुंडई की बजट कारों में शामिल ऑरा उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है, जो एक सीएनजी फैमिली कार खरीदना चाहते हैं। जी हां, क्योंकि हुंडई ऑरा एक बेहतरीन सीएनजी कार है और मार्केट में इसकी तगड़ी डिमांड है। लेकिन, अब जो ग्राहक हुंडई ऑरा को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें अब ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि भारत में हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) की कीमतें 7,900 रुपये बढ़ गई हैं। आइए इसकी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआती कीमत ₹6.48 लाख
हुंडई इंडिया (Hyundai India) की बजट कार ऑरा (Hyundai Aura) पांच वैरिएंट में उपलब्ध है। जनवरी 2024 में 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। लेकिन, हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल सेडान ऑरा की कीमत बढ़ा दी हैं। मारुति डिजायर रायवल की कीमत 7,900 रुपये तक की बढ़ गई है।इसकी शुरुआती कीमत 6.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
हुंडई ऑरा का वैरिएंट
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) को पांच वैरिएंट्स, E, S, SX, SX Plus और SX (O) में पेश किया जाता है। प्राइस अपडेट की बात करें तो सीएनजी वैरिएंट छोड़कर कंपनी ने अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में 7,900 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, जनवरी में सेडान बुक करने की योजना बना रहे ग्राहक अभी 30,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
हुंडई ऑरा का इंजन पावरट्रेन
हुंडई ऑरा फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ऑप्शन के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन CNG मोड में 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और एक AMT यूनिट ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।