ऐप पर पढ़ें
भारत में दूसरी सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द एक नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के फेसलिफ्टेड वर्जन को मार्केट में लाने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी बेस्ट-सेलिंग क्रेटा को अपडेट किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्कजार फेसलिफ्ट जून तक बिक्री के उपलब्ध हो जाएगी। अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट बम्पर और ग्रिल, हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर, अलॉय व्हील और रियर टेल-लाइट डिजाइन में बदलाव होने की उम्मीद है। अपकमिंग कार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होगा।
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में 10.25 इंच स्क्रीन, ADAS सुइट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें शामिल होंगी। हालांकि, अपकमिंग एसयूवी के अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर शेड्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं। अपडेटेड अल्कजार के पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। कार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 160bhp की अधिकतम पावर और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 115bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा। दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल रहेगा।
कुछ ऐसी दिखती है क्रेटा की केबिन
बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ग्राहकों को कार के केबिन में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6–एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8–वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D–कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।
क्रेटा में मिलता है पावरफुल इंजन
दूसरी ओर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लाइनअप में एक नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।