Hrithik Roshan Birthday | बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन, पहली ही फिल्म से दर्शकों को बनाया दीवाना

बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन, पहली ही फिल्म से दर्शकों को बनाया दीवाना

Loading

मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से देश-दुनिया में मशहूर हो गए। सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी उनके लुक्स, एक्टिंग और डांस के दीवाने थे। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

एशिया के हैंडसम स्टार हैं ऋतिक रोशन

वैसे ऋतिक रोशन में कुछ खास बात तो जरूर है जिसके कारण वह अपने समकालीन अभिनेताओं में सबसे अलग नजर आते हैं। बॉलीवुड के हर सितारे की अपनी-अपनी खासियत होती है, लेकिन ऋतिक रोशन में सभी सितारों की खासियत एक साथ मौजूद है। मसलन, उनका नाम सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि एशिया के हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। शारीरिक संरचना के मामले में उन्हें टक्कर देने वाले कम ही सितारे हैं। प्रभुदेवा के बाद ऋतिक को बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन डांसर माना जाता है। जोधा-अकबर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। बॉक्स ऑफिस की रेस में भी वह कई स्टार्स से आगे हैं।

6 साल की उम्र से शुरू किया फिल्मी सफर

ऋतिक रोशन ने बचपन से ही अपने पिता राकेश रोशन की छत्रछाया में सिनेमा को करीब से देखा है। राकेश रोशन ने अपने बेटे को सिनेमा जगत से दूर रखने की बजाय बचपन से ही सिनेमा जगत से परिचित कराया। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में ऋतिक को बाल कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च किया था। ऋतिक ने ‘आशा’, ‘आप का दीवाना’, ‘भगवान दादा’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया।

पहली फिल्म ने जीते 102 अवार्ड

साल 2000 में ऋतिक ने अपने पिता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया। इस पिता और पुत्र की जोड़ी ने ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने ऋतिक रोशन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा यानी 102 अवॉर्ड जीते, जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड था।

 फ्लॉप एक्टर का भी मिला टैग

‘कामयाबी यूं ही नहीं मिलती’ – ऋतिक रोशन शायद पहली फिल्म की सफलता के बाद यह फॉर्मूला भूल गए, जिसका खामियाजा उन्हें जल्द ही भुगतना पड़ा। इस फिल्म के बाद उनकी कई फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप हो गईं। ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘फिजा’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘यादें’ जैसी फिल्मों की असफलता ने उन पर फ्लॉप एक्टर का टैग चिपका दिया।

फिर शुरू की सफलता की दूसरी पारी

इससे पहले कि ऋतिक अन्य स्टार किड्स की तरह गुमनामी की सूची में शामिल हो पाते, उनके पिता राकेश रोशन उनकी मदद के लिए आगे आए और एक साइंस फिक्शन फिल्म बनाई। फिल्म ‘कोई मिल गया’ ने उनकी डूबती नैया को मजबूत सहारा दिया। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और इस तरह ऋतिक की दूसरी पारी शुरू हुई। ‘कोई मिल गया’ के बाद ऋतिक ने ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘जोधा अकबर’, ‘काइट्स’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि 2010 में रिलीज हुई ‘गुजारिश’ में उनका अभिनय अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन भारतीय दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। इसके बाद एक्शन से भरपूर फिल्म ‘अग्निपथ’ की सफलता ने ‘गुजारिश’ की असफलता का दाग धो दिया और फिल्म ‘बैंग-बैंग’ ने भी उनका कद काफी बढ़ा दिया।

भारत के पहले सुपरहीरो बने ऋतिक 

ऋतिक ने ‘कृष’ सीरीज की तीन फिल्मों में खुद को सुपरहीरो साबित भी किया है। या फिर ये कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन पूरी तरह से स्टार मटेरियल हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ का एक अलग ही क्रेज है। जब से ‘कृष’ का पहला भाग आया, देश का हर बच्चा कृष बन गया और भारत को उनका पहला सुपरहीरो मिल गया हो।कृष को लेकर बच्चों के साथ बड़े भी उतने ही उत्साहित थे। ‘कृष’ के आने के बाद निर्माताओं ने इसकी फ्रेंचाइजी में देरी नहीं की और कुछ ही समय में ‘कृष’ के तीन भाग आ गए। तीनों ही फिल्मों में ऋतिक रोशन थे और तीनों ही जबरदस्त हिट साबित हुईं। कुछ महीनों पहले ही ऋतिक के पिता और ‘कृष’ फिल्ममेकर राकेश रोशन ने इसके चौथे पार्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

निजी तौर पर काफी परिपक्व इंसान ऋतिक

ऋतिक रोशन आमतौर पर विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन फिल्म ‘काइट्स’ की सह-कलाकार बारबरा मोरी से उनकी नजदीकियां और पत्नी सुजैन खान से तलाक ने उन्हें कई दिनों तक खबरों में बनाए रखा। इसके बाद ऋतिक और कंगना के अफेयर की खबरों ने बॉलीवुड गलियारों में खूब हलचल मचाई, लेकिन ये हलचल जल्द ही थम गई और कंगना ने ऋतिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्टर ने उन्हें धोखा दिया और बाद में उनसे रिश्ता तोड़ दिया। निजी जिंदगी में मुश्किलों का सामना करने के बावजूद फिल्मों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचना उन्हें निजी तौर पर काफी परिपक्व इंसान साबित करने के लिए काफी है।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिसमें वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसके अलावा, वह अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें कथित तौर पर जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *