नई दिल्ली. WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स करते हैं. सिर्फ निजी ही नहीं बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. बहरहाल हम यहां आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप फोन को बिना हाथ लगाए भी किसी कॉन्टैक्ट को WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हैं. ये तरीका आपके तब बेहद काम आ सकता है, जब अपने दोनों हाथों से कोई काम कर रहे हों या फोन कुछ दूरी पर हो. आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में.
फोन को बिना हाथ लगाए WhatsApp मैसेज भेजने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट की मदद लेनी होगी. ये तरीका फोन की स्क्रीन के लॉक होने पर भी काम करता है. हालांकि, इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में इस फीचर को ऑन करना होगा. साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि आपने अपनी आवाज में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट किया हो. अब आइए जानते हैं इसे भेजने का तरीका.
ये भी पढ़ें: अमेज़न पर ऑफर्स की भरमार, इन 4 फोन को खरीदने पर होगी भारी बचत, खूब खरीद रहे लोग!
वॉयस कमांड से ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज:
- इसके लिए सबसे पहले आपको Hey Google बोलकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा.
- इसके बाद ‘सेंड मैसेज’ कहना होगा.
- इसके बाद असिस्टेंट आपसे कॉन्टैक्ट का नाम लेने को कहेगा. ध्यान रहे कि आपको वही बोलना होगा, जिस नाम से आपने कॉन्टैक्ट को सेव किया हो.
- इसके बाद आपसे ऐप सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा, जहां आपको WhatsApp कहना होगा.
- फिर आपको अपना मैसेज बोलकर बताना होगा.
- इसके बाद असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि क्या ये मैसेज सही है.
- फिर आपको Ok Send कहना होगा और मैसेज चला जाएगा.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news hindi, Tech Tricks, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 10:09 IST