how to record calls in iphone with this new trick using truecaller app – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

ऐपल आईफोन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वे कोई कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते और इसका कोई आसान सॉल्यूशन नहीं मिलता। ऐपल अपने यूजर्स को पूरी प्राइवेसी देते हुए कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं देता और इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल्स पर की जा रहीं बातें रिकॉर्ड नहीं की जा सकतीं। हालांकि, अब मजेदार ट्रिक की मदद से ऐसा संभव हो गया है। 

लोकप्रिय स्पैम डिटेक्शन ऐप Truecaller में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसके जरिए अब यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा AI पावर्ड ट्रांस्क्रिप्शन फीचर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। नया फीचर ऐप के प्रीमियम यूजर्स के लिए आया है और अब कॉल रिकॉर्डिंग भी आसानी से Truecaller में ही की जा सकेगी। 

फोन की मदद से खोज निकालें हिडेन कैमरा, होटल में रुकने से पहले ऐसा करें

iPhone में ऐसे काम करेगा नया फीचर

अगर आप आईफोन यूजर हैं और कोई कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो सबसे पहले Truecaller इंस्टॉल करें और उसके Premium यूजर बन जाएं। इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

– फोन पर कोई भी कॉल आए तो उसे पिक करें या फिर कोई नंबर डायल करें। 

– एक बाक कॉल कनेक्ट होने के बाद इसे रिकॉर्ड करने के लिए Truecaller ऐप ओपेन करें। 

– अब Search पेज पर जाने के बाद आपको ‘Record a Call’ पर टैप करना होगा। 

– इसके बाद वापस कॉल स्क्रीन पर जाने के बाद Merge विकल्प पर टैप कर देना है। 

– अब कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और कॉल कट होने के बाद इसकी जानकारी और फाइल आपको पुश नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी। 

घर बैठे FREE में पाएं नया आधार कार्ड; पुराना चोरी हुआ या गुम.. अब टेंशन नहीं

बता दें, कॉल Merge इसलिए करनी पड़ती है क्योंकि Truecaller ऐप एक खास लाइन के जरिए ऑडियो रिकॉर्ड करता है। ऐसा इसलिए होता है कि ऐपल की ओर से डिफॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की परमिशन नहीं मिलती। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *